दिल्ली में 24 घंटों में 1507 मरीज हुए स्वस्थ, कंटेनमेंट जोन की संख्या हुई 833
दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 1358 नए मामले आए। जो एक सप्ताह में सबसे कम है। लेकिन संक्रमण दर में खास गिरावट नहीं है। संक्रमण दर 9.43 फीसद बरकरार है। एक दिन पहले संक्रमण दर 9.90 फीसद थी। दरअसल, सामान्य दिनों की तुलना में रविवार को कम सैंपल की जांच की गई। इस वजह से सोमवार को नए मामले कम आए। वहीं मरीजों के ठीक होने की दर में करीब एक फीसद की गिरावट हुई है। वहीं, दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 833 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1507 मरीज ठीक हुए। वहीं 18 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक कुल एक लाख 74 हजार 748 मामले आ चुके हैं। जिसमें से एक लाख 55 हजार 678 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी मरीजों के ठीक होने की दर 89.08 फीसद है। कुछ दिन पहले मरीजों के ठीक होने की दर 90.15 फीसद पहुंच गई थी। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 4444 पहुंच गई है। मौजूदा समय में 14,626 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 4146 मरीज अस्पतालों में भर्ती किए गए हैं।
कोविड केयर सेंटर में बढ़े 52.97 फीसद मरीज
मौजूदा समय में कोविड केयर सेंटर में 901 व कोविड हेल्थ सेंटर में 345 मरीज भर्ती हैं। 22 मार्च को कोविड केयर सेंटर में 589 व कोविड हेल्थ सेंटर में 202 मरीज भर्ती थे। इसके बाद से अब तक कोविड केयर सेंटर में 52.97 फीसद मरीज बढ़ चुके हैं। वहीं कोविड हेल्थ सेंटर में भी मरीज बढ़े हैं। होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या भी 7876 हो गई है।
29.59 फीसद कम रही सैंपल की जांच
दिल्ली में अब तक 15 लाख 83 हजार 485 सैंपल की जांच हो चुकी है। जिसमें 14,389 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है। इसमें से 5675 सैंपल की आरटीपीसीआर व 8714 सैंपल की एंटीजन जांच की गई है। एक दिन पहले 20,437 सैंपल की जांच हुई थी व 2024 मामले आए थे। इस तरह 29.59 फीसद सैंपल की जांच कम हुई। 24 अगस्त को 1061 मामले आए थे। इसके बाद मामले बढ़ गए थे। दिल्ली में 13 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इस वजह से कंटनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 833 हो गई है।