बेनेडिक्ट टेलर जैसा पति पाकर वह खुशकिस्मत मानती: राधिका आप्टे
अभिनेत्री राधिका आप्टे का कहना है कि वह एक ही समय में ढेर सारे लोगों से विभिन्न स्तरों और कई तरह से प्यार करती हैं. एक बयान में कहा गया कि राधिका ने प्यार के इर्द-गिर्द घूमती अपनी फिलॉसफी के बारे में ‘बीएफएफ्स विद वोग – सीजन 3’ के एक एपिसोड में बात की. यह शो कलर्स इन्फिनिटी पर प्रसारित होता है.