ट्रंप ने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को अपना दोस्त बताया
जापान के ओसाका में आयोजित जी-20 सम्मेलन के दूसरे दिन यानी शनिवार को नाश्ते के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को अपना दोस्त बताया. हालांकि इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने सऊदी पत्रकार जमाल खाशोगी की हत्या पर क्या वह सलमान से चर्चा करेंगे, इससे संबंधित पत्रकारों के सवालों को उन्होंने नजरअंदाज कर दिया. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, ओसाका में जी-20 सम्मेलन के दूसरे दिन नाश्ते के दौरान ट्रंप ने एमबीएस के नाम से प्रसिद्ध सलमान को अपना दोस्त बताते हुए उनके काम के लिए उन्हें बधाई देने के साथ-साथ इस बात पर जोर दिया कि सऊदी अरब अमेरिकी उत्पादों का अच्छा खरीदार है.