80 मिमी का ड्रोन तैयार किया: दो युवाओं ने
इमारत में छिपकर हमले करने के आतंकियों के मंसूबे अब कामयाब नहीं हो पाएंगे। हल्द्वानी के दो युवाओं अविनाश और मानस ने 80 मिमी का ऐसा ड्रोन तैयार किया है जो कि चुपचाप इमारत के भीतर घुसकर वहां की पूरी जानकारी दे देगा। खास बात यह है कि दोनों युवाओं ने सफलतापूर्वक देहरादून में स्टार्टअप शुरू किया था जिसका टर्नओवर महज सात माह में लाखों पर पहुंच चुका है।