अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी के आरोप कोर्ट ने समन भेजा
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल पर फिल्ममेकर अजय कुमार सिंह की ओर से लगाए धोखाधड़ी के आरोप में रांची कोर्ट ने उन्हें समन भेजा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस मामले में 8 जुलाई को कोर्ट ने एक्ट्रेस को पेश होने के लिए कहा है. फिल्म प्रोड्यूसर अजय कुमार सिंह ने बताया कि अमीषा ने उनसे देसी मैजिक नाम की किसी फिल्म के लिए 2.5 करोड़ रुपए लिए थे. बाद में जब फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई तो प्रोड्यूसर ने पैसे मांगे. अमीषा ने 3 करोड़ का चेक भी दिया. मगर जब चेक को बैंक में लगाया गया तो वह बाउंस हो गया. इसी मामले में अमीषा के खिलाफ रांची कोर्ट में धोखाधड़ी का केस चल रहा है.