श्रीलंका ने विश्व कप में वेस्टइंडीज को 23 रन से हरा दिया।
अविष्का फर्नांडो (104 रन, 103 गेंद, 9 चौके और 2 छक्के) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका ने सोमवार को विश्व कप 2019 के 39वें मुकाबले में वेस्टइंडीज को 23 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रींलंका ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए। जवाब में कैरेबियाई टीम 315 रन ही बना सकी और मैच हार गई।