मुद्रा योजना में धोखाधड़ी के दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए
सरकार की ओर से संचालित मुद्रा लोन योजना((PMMY) धोखाधड़ी का शिकार हो गई है. संसद में उठे सवाल के जवाब में सरकार ने भी मुद्रा लोन योजना में अनियमितताओं की बात स्वीकार की है. सरकार ने माना है कि मुद्रा योजना में अब तक धोखाधड़ी के दो हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि, सरकार ने यह भी बताया कि दोषी मिले 103 अफसरों पर कार्रवाई हो रही है. दरअसल, झारखंड से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने मुद्रा लोन योजना को लेकर लोकसभा में कई सवाल पूछे थे. उन्होंने वित्त मंत्री से पूछा था कि पिछले तीन वर्षों में देश में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में धोखाधड़ी या वित्तीय अनियमितताओं के कितने मामले दर्ज हुए हैं. इन शिकायतों पर सरकार ने क्या कार्रवाई की. क्या देश में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत एनपीए के मामले बढ़ रहे हैं.