BSNL ने अपने इन ब्रॉडबैंड प्लान्स को किया रिवाइज, ज्यादा डाटा के साथ कॉलिंग का लाभ

BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान को एक बार फिर से revise किया है। कंपनी के रिवाइज्ड ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को ज्यादा डाटा का लाभ दिया जा रहा है। डाटा बढ़ाने के साथ ही BSNL ने डेली डाटा के लिए लिमिट सेट कर दी है। BSNL का रिवाइज्ड ब्रॉडबैंड प्लान देश के सभी 20 टेलिकॉम सर्किल के लिए लागू कर दिया है। BSNL के रिवाइज्ड प्लान की बात करें तो कंपनी ने अपने 645 रुपये, 845 रुपये, 1,199 रुपये, 1,495 रुपये, 1,745 रुपये और 2,295 रुपये को रिवाइज किया है। इससे पहले कंपनी ने 299 रुपये और 549 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान कुछ दिन पहले ही उतारे हैं।

रिवाइज्ड प्लान

BSNL के 645 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 5GB डाटा का लाभ 10 Mbps की स्पीड से मिलती है। इस तरह कुल मिलाकर यूजर्स को 150GB डाटा का लाभ मिलता है। इस प्लान की सबसे अच्छी बात यह है कि आप अगर प्रतिदिन मिलने वाले 5GB डाटा का इस्तेमाल कर भी लेते हैं तो आपको 2 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा का लाभ मिलता रहेगा। इसके लिए कंपनी कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लेगी। साथ ही, इस रिवाइज्ड प्लान के साथ BSNL अनलिमिडेट वॉयस कॉलिंग का भी लाभ दे रही है। 645 रुपये वाले प्लान की तरह ही BSNL के 845 रुपये वाले प्लान में भी यूजर्स को एक जैसा ही फायदा मिल रहा है। केवल डेली डाटा की लिमिट 5GB से बढ़ाकर 10GB कर दी गई है। इसके अलावा 999 रुपये वाले प्लान में डेली डाटा लिमिट बढ़ाकर 15GB कर दी गई है। इसके अलावा 1,199 रुपये वाले प्लान में डेली डाटा लिमिट 20GB है।

इन रिवाइज्ड प्लान्स के अलावा BSNL के 1,495 रुपये वाले प्लान, 1,745 रुपये वाले प्लान और 2,295 रुपये वाले प्लान्स में भी एक जैसे कॉलिंग बेनिफिट्स मिलते हैं। BSNL के 1,495 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 25GB डाटा का लाभ मिलता है। 1,745 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 30GB डाटा का लाभ 15 Mbps की स्पीड से और 2,295 रुपये वाले प्लान में डेली 35GB डाटा का लाभ 20 Mbps की स्पीड से मिलता है। साथ ही इन प्लान्स में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का भी लाभ मिलता है।

Hathway 349 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान

शहरों और महानगरों में केबल के साथ ही ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करने वाली कंपनी Hathway ने 349 रुपये का प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को 50 Mbps की अनलिमिटेड स्पी़ड से डाटा मिलेगा। Hathway के इस ब्रॉडबैंड प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 50 Mbps की अनलिमिटेड स्पीड से डाटा का लाभ मिलेगा। इस प्लान के साथ कंपनी ने कोई FUP (फेयर यूज पॉलिसी) लिमिट सेट नहीं की है।

Related Articles

Back to top button