“मैं और मेरी मां, हम दोनों धोनी को पसंद करते: ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30, 12 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. इन दिनों वो फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. ऋतिक क्रिकेट लाइव में पहुंचे. यहां ऋतिक ने बताया कि उन्हें कौनसा क्रिकेटर पसंद है. ऋतिक ने कहा, “मैं और मेरी मां, हम दोनों महेंद्र सिंह धोनी को पसंद करते हैं. मुझे लगता है कि वह बहुत अच्छे शिक्षक हैं, वह एक महान विचारक हैं. मेरी मां बहुत खुश होंगी कि मैंने उनका नाम लिया है, मुझे लगता है कि वो बहुत ही प्रेरणादायक, सुलझे हुए और एक प्लानर हैं.”बता दें कि रविवार को भारत-इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप का मैच था. इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. क्रिकेट लाइव में ऋतिक ने 2011 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मैच को लेकर अपनी यादें शेयर कीं.