दवा दुकान में घुसे बदमाश, कैश लेकर फरार: दिल्ली रात साढ़े 3 बजे
दिल्ली के इलाके में बदमाशों ने 24 घंटे खुली रहने वाली एक दवा दुकान को निशाना बनाया है. सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को करीब 3 बजकर 42 मिनट पर तीन बदमाश एक मेडिकल शॉप में बदमाश घुसते हैं. इनमें से एक के पास पिस्टल होती है, दुकान में घुसते ही उसने पिस्टल तान दिया. एक बदमाश ने हेलमेट पहना होता है, जबकि दो ने चेहरे ढके होते हैं. ये बदमाश अपनी पिस्टल लहराते हुए कैश काउंटर को खंगालते है और फिर करीब 1 लाख रुपये लेकर फरार हो जाते हैं. इस बीच में जब दुकान के मालिक और स्टाफ ने विरोध करने की कोशिश की तो बदमाशों ने उनपर पिस्टल तान दी. कुछ ही मिनटों में ये बदमाश अपना काम कर चलते बने.