बैंक मैनेजर संदीप सिंह दुआ उर्फ संदी गिरफ्तार: दिल्ली
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने क्रिप्टो करेंसी कैश क्वाइन के नाम पर सैकड़ों लोगों से कई सौ करोड़ रुपये की ठगी करने वालों का साथ देने के आरोप में बैंक मैनेजर संदीप सिंह दुआ उर्फ संदी को गिरफ्तार किया है। आरोपी संदीप सिंह ने क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी करने वाले जालसाजों को बैंक खाता उपलब्ध कराया था और खाताधारक से आरोपियों की बैठक कराई थीं। इसके बदले में बैंक मैनेजर को ठगी की रकम में पांच फीसदी कमीशन मिला था। आरोपी जालसाजों ने कैशक्वाइन के नाम पर वर्चुअल करेंसी लांच की थी और लोगों को उनकी निवेश की गई रकम का कई कई सौ गुना बढ़ने का झांसा दिया था।