गार्ड की बहादुरी से लुटने से बचा बैंक: दिल्ली
राजधानी में बेखौफ बदमाश लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। मंगलवार को दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाश लूटपाट के इरादे से कृष्णा नगर के कोटक महिंद्रा बैंक में घुस गए। लेकिन गार्ड की बहादुरी के आगे बदमाशों की एक न चली। इस दौरान एक बदमाश ने गोली चला दी। लेकिन पकड़े जाने के डर से बदमाश बाहर खड़े अपने एक साथी के साथ मौके से फरार हो गया। बैंक के गार्ड ने भी बाहर निकलकर हवा में गोली चला दी। हेल्मेट लगाए तीनों बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।