18 लाख की लूट की घटना को पुलिस ने सुलझा लिया: दिल्ली
दिल्ली के नरेला इलाके में हुई 18 लाख की लूट की घटना को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से हथियार और कैश बरामद किया है. 25 जून को नरेला थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक शख्स को गोली मारकर उससे रुपयों से भरा बैग लूट लिया था. बैग में 18 लाख रुपये थे. पिछले मंगलवार को हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. इस घटना व्यापारी के पांव में गोली भी लगी थी.