पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक की थी. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा और हवाई क्षेत्र का उल्लंघन मानते हुए पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया. पाकिस्तान द्वारा हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध लगाने से भारतीय विमानन कंपनियों को कुल 549 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.




