विमानन कंपनियों को 549 करोड़ रुपए का नुकसान
पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक की थी. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा और हवाई क्षेत्र का उल्लंघन मानते हुए पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया. पाकिस्तान द्वारा हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध लगाने से भारतीय विमानन कंपनियों को कुल 549 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.