कबीर सिंह की कमाई जारी: बॉक्स ऑफिस
बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद भी शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर कबीर सिंह की कमाई जारी है. लगातार दो हफ्तों तक सिनेमाघरों में दर्शकों को बांधे रखने के बाद तीसरे शुक्रवार कबीर सिंह ने 5.40 करोड़ का कारोबार किया. बता दें कि 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बाद कबीर सिंह ने बुधवार यानी 3 जुलाई को 200 करोड़ के बेंचमार्क को पार किया था. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने तीसरे शुक्रवार को हुए कबीर सिंह के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन साझा किए हैं. उन्होंने ट्वीट किया है कि फिल्म तीसरे शुक्रवार भी थिएटर्स में बरकरार है. लेकिन अब अगर तीसरे शनिवार और रविवार थोड़ी रफ्तार पकड़े तो 225 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. फिल्म ने तीसरे शुक्रवार 5.40 करोड़ का कारोबार किया. इसी के साथ कबीर सिंह का कुल मिलाकर 218.60 करोड़ रुपये हो गया है.