स्व. नारायण दत्त तिवारी पर बायोपिक बनाने की घोषणा: उत्तराखंड
उत्तराखंडी फिल्म निर्देशक मनीष वर्मा ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी पर बायोपिक बनाने की घोषणा की है। फिल्म ‘विक्टोरियस चीफ मिनिस्टर’ की शूटिंग का शुभारंभ उत्तराखंड की वादियों से ही किया जाएगा। वर्मा ने कहा कि तिवारी का जीवन विकास को समर्पित रहा है। फिल्म में उनके बाल्यकाल से अंतिम समय तक के सभी स्मरण दिखाए जाएंगे। साथ ही बताया कि फिल्म में उत्तराखंड और देश के कई राजनीतिक चरित्र दिखाए जाएंगे।