सनी देओल की मुश्किलें बढ़ सकती: निर्वाचन आयोग
पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने लोकसभा चुनाव में 70 लाख रुपए की तय सीमा से ज्यादा पैसे खर्च किए. निर्वाचन आयोग को ज्यादा खर्च के सबूत मिले हैं. पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस बाबत तमाम दस्तावेज निर्वाचन आयोग को भेजे हैं. इससे सनी देओल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आयोग अब इस शिकायत पर सनी देओल से पूछताछ करेगा. हालांकि, सनी देओल चाहें तो इसे चुनौती भी दे सकते हैं.