आईसीसी विश्व कप-2019 में शनिवार को ओल्ड ट्र्रेफर्ड मैदान पर अपना आखिरी मैच खेल रही दक्षिण अफ्रीका ने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजायरा पेश करते हुए मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया को 10 रनों के अंतर से हरा दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर आ गया. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला इंग्लैंड से होगा. दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 326 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम एक गेंद शेष रहते 315 रन पर ऑल आउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रबाडा ने तीन विकेट लिए. उनके अलावा प्रेटोरियस और फेहलुकवायो ने 2-2 विकेट झटके. वहीं, इमरान ताहिर और क्रिस मॉरिस ने 1-1 झटके.
Related Articles
वसीम अकरम ने बताया जसप्रीत बुमराह को दुनिया का बेस्ट बॉलर, कहा- उनका यार्कर सबसे सटीक
January 20, 2019

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पहली बार टीम में वापसी को लेकर दी प्रतिक्रिया, कहा..
January 1, 2023