सेना ने नगा उग्रवादियों के कई ठिकाने तबाह कर दिए: मणिपुर
मणिपुर और नगालैंड में सेना ने एक बड़ी कार्रवाई में नगा उग्रवादियों के कई ठिकाने तबाह कर दिए. सेना को नगा ग्रुप एनएससीएन (आईएम) के ठिकानों की खुफिया जानकारी मिली थी. इसके बाद इन ठिकानों पर निगरानी बढ़ाई गई और उन्हें नष्ट कर दिया गया. 6 जुलाई को सेना ने केकरू नगा गांव में उग्रवादियों के कैंपों का पता लगाया था जिन्हें तबाह किया गया है.