OnePlus 7 Pro को मिल रहा लॉन्च के बाद सबसे बड़ा OxygenOS 9.5.9 अपडेट, पढ़ें डिटेल्स

OnePlus 7 Pro को एक और सॉफ्टवेयर अपडेट मिल रहा है। इस बार फोन को OxygenOS 9.5.9 का अपडेट मिल रहा है। इस अपडेट में कुछ परफॉरमेंस इम्प्रूव्मेंट्स के साथ बग फिक्स और कुछ नए फीचर्स भी आएंगे। इस अपडेट को OnePlus 7 Pro को मिला अब तक का सबसे बड़ा अपडेट कहा जा सकता है। OxygenOS 9.5.9 में यूजर्स को डिस्प्ले टच सेंसिटीवी, ऑप्टिमाइज्ड ऑटो ब्राइटनेस सेटिंग, फेस अनलॉक के लिए असिस्टिव लाइटिंग और जून सिक्योरिटी पैच सम्मिलित होगा।

टच सेंसिटिविटी को बेहतर परफॉरमेंस के लिए और इम्प्रूव किया गया है। इसके विजुअल इफेक्ट्स स्मूद, कीबोर्ड के लिए हैप्टिक फीडबैक, ऑटो-ब्राइटनेस के लिए सेंसिटीवी, स्क्रीन के ऑफ होने पर GPS की स्पीड और एक्यूरेसी और डिस्प्ले रिजोल्यूशन की ऑटो-स्विचिंग को ऑप्टिमाइज किया गया है। इसके अलावा, कैमरा में भी कुछ सिधार किये गए हैं। OnePlus के अनुसार, नई अपडेट में 48MP कैमरा की फोटो क्वालिटी को बेहतर बनाया जाएगा। ऑटो-फोकस अब पहले से भी तेज होगा।

इसमें थर्ड-पार्टी ऐप नोटिफिकेशन्स के लिए बेहतर हैप्टिक फीडबैक और OnePlus Bullets Wireless 2 हेडफोन्स के लिए साउंड एनहांसमेंट, अपडेटेड एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच लेवल दिया जाएगा। अंततः कंपनी ने फेस अनलॉक के लिए अस्सिटिव लाइटनिंग भी एड की है।

Related Articles

Back to top button