डॉ. हर्षवर्धन को नोटिस: दिल्ली हाई कोर्ट
दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को नोटिस जारी किया है. दरअसल, दिल्ली के एक शख्स ने याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि चुनावी हलफनामे में हर्षवर्धन ने अपनी पत्नी की आय के स्रोत का जिक्र नहीं किया है, जबकि चुनाव आयोग के नियम और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार प्रत्याशियों को अपनी पत्नी और आश्रितों के आय का स्रोत बताना होता है. अब मामले की सुनवाई अब 24 सितंबर को होगी.