Oppo भारत में 19 जुलाई को Oppo K3 लॉन्च कर रही

चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo भारत में 19 जुलाई को Oppo K3 लॉन्च कर रही है. टीजर तो पहले ही आ चुका था और अब लॉन्च डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में नॉच नहीं है और AMOLED पैनल दिया जाएगा. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग और पॉप अप सेल्फी कैमरा भी दिया जाएगा. Oppo ने इस स्मार्टफोन लॉन्च के लिए Amazon India के साथ पार्टनर्शिप की है. इसके तहत 19 जुलाई से ही Amazon India पर Oppo K3 की बिक्री होगी. हाल ही में Oppo ने भारत में Oppo Reno लॉन्च किया है जिसमें भी कोई नॉच नहीं है और सेल्फी के लिए पॉप अप फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसे शार्क फिन सेल्फी कैमरा कहा जाता है. हालांकि Oppo K3 में शार्क फिन राइजिंग कैमरे की जगह ट्रेडिशनल पॉप अप सेल्फी कैमरा ही दिया गया है.

Related Articles

Back to top button