शनिवार को प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी: लखनऊ
राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में लगातार हो रही बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए। बारिश का ये सिलसिला बुधवार देर रात से बृहस्पतिवार दोपहर तक जारी रहा। साथ ही मौसम विभाग ने शनिवार तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानियों ने चेतावनी जारी कर बताया कि बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर सक्रिय चक्रवातीय दबाव के क्षेत्र के चलते पूर्वी यूपी के कई इलाकों में शनिवार तक भारी बारिश हो सकती है। जबकि 12 जुलाई को कुछेक चुनिंदा इलाकों में भारी बारिश होगी।