प्री बोर्ड परीक्षाएं नवंबर और दिसंबर में होंगी: यूपी बोर्ड
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों की प्री बोर्ड परीक्षाएं नवंबर और दिसंबर में होंगी। इसके निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने सभी स्कूलों को दे दिए हैं। बोर्ड की तरफ से पहली बार विषयवार जारी मासिक शैक्षिक पंचांग में प्री बोर्ड परीक्षा की व्यवस्था नहीं थी। इसके बाद डीआईओएस ने तय समय में प्री बोर्ड परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं। डीआईओएस ने बताया कि पिछली बार की तरह इस बार भी दो प्री बोर्ड परीक्षाएं होंगी। 1 से 9 नवंबर तक पहली और 16 से 24 दिसंबर तक दूसरी प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी।