धोनी को बल्लेबाजी के लिए ऊपर आना चाहिए था: सुनील गावस्कर
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली शिकस्त के बाद महेंद्र सिंह धोनी के बैटिंग ऑर्डर को लेकर सवाल उठने लगा है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर का मानना है कि सेमीफाइनल मुकाबले में जब भारत ने अपने शुरुआती 3 विकेट सस्ते में गंवा दिए थे, तब महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाजी के लिए ऊपर आना चाहिए था. गावस्कर वर्ल्ड कप के पहले से भारतीय टीम प्रबंधन की नीतियों के आलोचक रहे हैं. गावस्कर ने हमेशा भारतीय बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की वकालत की है, जो हालात के अनुरूप होना चाहिए, लेकिन न्यूजीलैंड के हाथों मिली 18 रनों की हार वाले मैच में जो हुआ, उससे वह काफी खफा हैं.