मेयर से लेकर प्रधान को पेंशन मिलेगी: मनोहर लाल
हरियाणा में अब नगर निगमों के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर, नगर परिषद प्रधान, नगर पालिका प्रधानों को अब पेंशन मिलेगी। हरियाणा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस संबंध में घोषणा की थी, जिसे अब लागू किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पंचायती राज संस्थाओं के प्रधानों की तर्ज पर शहरी निकाय संस्थाओं में भी बीते पांच चुनावों में बने मेयर से लेकर प्रधान को इसका सीधा लाभ मिलेगा।