नीति आयोग के हर सुझाव का स्वागत: योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि नीति आयोग आठ महत्वाकांक्षी जिलों की तरह राज्य के हर जिले के कायाकल्प की योजना तैयार करे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसमें हर संभव मदद करेगी. योजना बन जाने पर समयबद्ध ढंग से उस पर प्रभावी तरीके से अमल भी किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने नीति आयोग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कहा, ‘‘शुरू से ही हमारी मंशा उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की रही है. इसमें नीति आयोग के हर सुझाव का स्वागत है.’’ इससे पहले नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और उनके साथियों ने प्रदेश के आठ महत्वाकांक्षी जिलों की प्रगति का ब्योरा बारी-बारी से मुख्यमंत्री के सामने रखा.