उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि नीति आयोग आठ महत्वाकांक्षी जिलों की तरह राज्य के हर जिले के कायाकल्प की योजना तैयार करे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसमें हर संभव मदद करेगी. योजना बन जाने पर समयबद्ध ढंग से उस पर प्रभावी तरीके से अमल भी किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने नीति आयोग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कहा, ‘‘शुरू से ही हमारी मंशा उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की रही है. इसमें नीति आयोग के हर सुझाव का स्वागत है.’’ इससे पहले नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और उनके साथियों ने प्रदेश के आठ महत्वाकांक्षी जिलों की प्रगति का ब्योरा बारी-बारी से मुख्यमंत्री के सामने रखा.
Related Articles

आपसी झगड़े को लेकर बुजुर्ग ने अपनी 65 वर्षीय पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या, पुलिस ने आरोपित को किया अरेस्ट
May 26, 2022

सुलतानपुर में छप्पर के नीचे सो रहे दिव्यांग पर अज्ञात बदमाशों ने किया हमला, हालत की गंभीर
June 12, 2022