यूपीएससी सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी
UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) ने प्रीलिम्स परीक्षा 2019 में पास हुए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इसमें उम्मीदवारों के रोलनंबर और नाम सहित डिटेल दी गई है. यहां करें चेक. यूपीएससी सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे तीन दिन पहले 12 जुलाई को जारी किया गया था. सोमवार 15 जुलाई को पास होने वाले उम्मीदवारों के नाम के साथ उनकी लिस्ट जारी कर दी गई है. उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर डालकर अपना नाम चेक कर सकते हैं. बता दें कि इस साल कुल 11,845 उम्मीदवारों ने यूपीएससी परीक्षा पास की है. प्री परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अब मुख्य परीक्षा में बैठना होगा.