प्रणाम में पुलिसवाले के लुक में नजर आएंगे राजीव खंडेलवाल
बॉलीवुड एक्टर राजीव खंडेलवाल इन दिनों अपनी आगामी रिलीज को तैयार फिल्म ‘प्रणाम’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया था. फिल्म के पोस्टर को दर्शकों ने खूब पसंद किया. ऐसे में अब फिल्म का दूसरा दमदार पोस्टर सामने आया है. इस पोस्टर में राजीव पुलिस के कपड़ों में नजर आरहे हैं.
फिल्म के निर्देशक संजीव जैसवाल ने इस पोस्टर के बारे में बात करते हुए कहा ” फिल्म में राजीव पुलिस के कपड़ों में नजर आएंगे, लेकिन ये फिल्म का बहुत ही छोटा सा पार्ट होगा. इससे ज्यादा और कुछ बताना मेरे लिए कहानी को रिविल करने जैसा होगा.”
हाल ही में आयुष्मान खुराना भी अपनी फिल्म ‘आर्टिकल 15’ में पुलिस की भूमिका निभाते नजर आए थे. वहीँ अक्षय कुमार भी अपनी अगली फिल्म सूर्यवंशी में पुलिस की भूमिका में ही नजर आने वाले हैं.
बॉलीवुड में ‘आमिर’ और ‘टेबल नंबर 21’ जैसी हिट फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके एक्टर राजीव खंडेलवाल फिल्म प्रणाम में एक चपरासी के बेटे का किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म की कहानी एक चपरासी के बेटे की है जो एक आई.ए.एस अफसर बनने का सपना देखता है लेकिन एक गैंगस्टर बन जाता है.
इस फिल्म में राजीव के साथ साऊथ की एक्ट्रेस समीक्षा सिंह मुख्य भूमिका में निभाते नजर आएँगी. इसके साथ ही फिल्म में अतुल कुलकर्णी, अभिमन्यु सिंह और विक्रम गोखले जैसे सितारे भी नजर आएंगे.
प्रणाम के निर्माता अनिल सिंह, नितिन मिश्रा और रजनीश राम पूरी हैं. फिल्म का निर्माण रुद्राक्ष एडवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले हुआ है. ये फिल्म 9 अगस्त 2019 को रिलीज होगी.