जीटी रोड पर भीषण हादसा, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो की मौत और 27 घायल

बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के अरौल कस्बे में जीटी रोड पर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 लोग जख्मी हुए हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं गंभीर घायलों को कानपुर रेफर किया गया है। ट्रैक्टर सवार श्रद्धालु गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कन्नौज तिर्वा में दर्शन पूजन के बाद हरदोई लौट रहे थे।

जाहिदपुर थाना कासिमपुर हरदोई से कुछ श्रद्धालु मंगलवार को गुरु पूर्णिमा अवसर पर कन्नौज तिर्वां स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में दर्शन करने गए थे। बुधवार को सभी श्रद्धालु कन्नौज के फूलमती मंदिर में मेला देखने के बाद हरदोई लौट रहे थे। अरौल में सामने से आ रहे ट्रक से बचने के प्रयास में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली को चालक ने जीटी रोड किनारे दो फीट गहरे फुटपाथ में उतर दिया, जिससे अनियंत्रित हुई ट्राली पलट गई। ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे श्रद्धालुओं के दब जाने से चीख-पुकार मच गई।हादसा देखकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और ट्राली को सीधा करके घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएससी भेजा। सीएससी में डॉक्टरों ने हरदोई जाहिदपुर गांव निवासी 23 वर्षीय रामजी पुत्र राजकुमार तथा उन्नाव हसीन हसनगंज निवासी 55 वर्षीय बाबू कछियाना को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य करीब 27 घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया और गंभीर घायलों को कानपुर रेफर किया गया है। कुछ घायलों को परिजन निजी अस्पताल ले गए हैं।

हादसे में ये हुए घायल
जाहिदपुर थाना कासिमपुर हरदोई निवासी 16 वर्षीय विकास ,14 वर्षीय नीरज, पुत्र राजेंद्र ,17 वर्षीय अभिषेक पुत्र रामदेव ,10 वर्षीय संदीप पुत्र रामगोपाल, 15 वर्षीय मोनिका पुत्री लालता प्रसाद, 60 वर्षीय रंजन,13 वर्षीय पुत्री मनोज कुमार, 12 वर्षीय शालिनी पुत्री मनोज, 10 वर्षीय आशीष, 16 वर्षीय कुश, 10 वर्षीय काजल, 13 वर्षीय सीमा, 12 वर्षीय विशाल, 14 वर्षीय कोमल ,12 वर्षीय मोनिका, 20 वर्षीय कीर्ति, 2 वर्षीय संगीता, 25 वर्षीय रेखा, 11 वर्षीय अर्पिता, 17 वर्षीय संगीता, 10 वर्षीय लक्ष्मी, 75 वर्षीय हरिश्चंद्र, 62 वर्षीय मुन्नीलाल, 60 वर्षीय दनकोरा, 7 वर्षीय मनोज, 16 वर्षीय विकास, 14 वर्षीय नीरज, 11 वर्षीय संदीप समेत 27 लोग घायल हुए हैं।

Related Articles

Back to top button