सुप्रीम कोर्ट के नए अतिरिक्त भवन का उद्घाटन: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के नए अतिरिक्त भवन का उद्घाटन किया। 12.19 एकड़ में फैले इस नए अतिरिक्त भवन के निर्माण में करीब सात वर्ष का वक्त लगा है। उद्घाटन के मौके पर चीफ जस्टिस रंजन गोगई, कानू मंत्री व सुप्रीम कोर्ट केअन्य जज भी मौजूद थे। राष्ट्रपति ने इस मौके पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले अब अंग्रेजी के साथ नौ क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध होंगे। ये फैसले सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। राष्ट्रपति ने कहा कि क्षेत्रीय भाषाओं में फैसला उपलब्ध होने से आम लोगों को बहुत फायदा होगा। वे आसानी से फैसलों को समझ सकेंगे।