23 से 30 जुलाई तक सभी शिक्षण संस्थान बंद: उत्तराखंड

उत्तराखंड के हरिद्वार में 23 से 30 जुलाई तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. कांवड़ मेले के चलते डीएम ने ये आदेश दिया है. इस दौरान सभी स्कूल, कॉलेज को बंद करने का फैसला लिया गया है. सभी शिक्षण संस्थाएं 8 दिनों तक बंद रहेंगे. कांवड़ यात्रा 17 जुलाई से शुरू हो रही है. वाराणसी में दुकानदारों ने कांवड़ यात्रा से संबंधित टीशर्ट और अन्य कपड़े बेचने भी शुरू कर दिए हैं. सबसे खास बात है कि यहां हिंदू और मुस्लिम दोनों दुकानदार कांवड़ यात्रा के लिए कपड़े बेच रहे हैं. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, जब दुकानदारों से पूछा गया तो उन्होंने वाराणसी की गंगा-जमुना तहजीब का जिक्र किया.

Related Articles

Back to top button