लंबे समय तक इजरायल के प्रधानमंत्री रहने का रिकॉर्ड: नेतन्याहू
बेंजामिन नेतन्याहू ने सबसे लंबे समय तक इजरायल के प्रधानमंत्री रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री डेविड बेन गुरियन को पीछे छोड़ते हुए 20 जुलाई को यह रिकॉर्ड बनाया। इजरायली पीएम नेतन्याहू का कार्यकाल अब 13 साल और 127 दिन का हो गया है, जो डेविड से एक दिन अधिक है। नेतन्याहू पहली बार 1996 से 1999 के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री रहे थे। इसके बाद 2009 से वह लगातार इस पद पर काबिज हैं। वहीं गुरियन 1948 से 1954 और 1955 से 1963 के बीच प्रधानमंत्री रहे थे।