रविवार सुबह करगिल विजय दौड़ का आयोजन: दिल्ली
करगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ को बड़े फर्क के साथ शनिवार को मनाया. देश के कई हिस्सा में करगिल विजय दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनका सिलसिला रविवार को भी जारी रहा. दिल्ली में करगिल सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार सुबह को करगिल विजय दौड़ का आयोजन किया गया. विजय चौक से इंडिया गेट तक हुई इस दौड़ को लेफ्टिनेंट जनरल अश्वनी कुमार ने झंडी दिखाई.