लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला रामविलास पासवान के घर पहुंचे
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के भाई और लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद राम चंद्र पासवान का रविवार दोपहर निधन हो गया. उनके निधन के बाद केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के घर पर नेताओं का तांता लगा हुआ है. इस कड़ी में सोमवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी रामविलास पासवान के घर पहुंचे. इस दौरान रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान भी मौजूद रहे. लोकसभी स्पीकर ओम बिड़ला ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से बातचीत के दौरान सांसद राम चंद्र पासवान के निधन पर शोक वक्त किया.