ई-व्हीकल्स प्रदूषण के लिए गंभीर समस्या बन सकते
पिछले कुछ समय से भारत में ई-व्हीकल्स को बढ़ावा देने की बात की जा रही है। इसके मद्देनजर सरकार ने बजट में ई-व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए उस पर लगने वाली जीएसटी की दर घटा दी है। साथ ही उसके ब्याज पर छूट देने की भी घोषणा की है। सरकार का ये प्रयास लोगों को पेट्रोल-डीजल की किल्लत और उससे होने वाले प्रदूषण से निजात दिलाने की है। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि अगर समय रहते नहीं चेते तो भारतीय बाजारों में आने वाले ई-व्हीकल्स प्रदूषण के लिए गंभीर समस्या भी बन सकते हैं।