सुप्रीम कोर्ट ने एनआरसी की सूची जारी करने की तारीख 31 अगस्त कर दी
सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) की आखिरी सूची की तारीख बढ़ा दी है. सर्वोच्च अदालत ने एनआरसी की सूची जारी करने की तारीख अब 31 अगस्त कर दी है. पहले ये डेडलाइन 31 जुलाई तक थी. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से केंद्र सरकार को मोहलत मिली है.इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने एनआरसी की सूची जारी करने की तारीख बढ़ाने की केंद्र सरकार की दलील को ठुकरा दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई करते हुए समन्वयक को एक सार्वजनिक नोटिस प्रकाशित करने को कहा है. सभी हितधारक एनआरसी के बारे में सभी मुद्दों पर विचार करने के लिए 7 अगस्त को शाम 3 बजे अदालत में पेश होंगे.