सांसदों की आय आम जनता की आय से करीब 1400 गुना ज्यादा
हर चुनाव के साथ गरीबी हटाने का नारा सुनाई देता है. चुनावी मौसम में नेता गरीबों के घरों में खाना खाते नजर आते हैं. फोटो खिंचवाने और उन्हें गले लगाने में भी वो पीछे नहीं हटते. हमारे नेता गरीबों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ते लेकिन क्या वे वाकई में गरीबों का प्रतिनिधित्व करते हैं? 2019 में चुने गए सांसदों की आय आम जनता की आय से करीब 1400 गुना ज्यादा है.