आर्मी को ज्वाइन कर लिया महेंद्र सिंह धौनी ने
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी ने बतौर लेफ्टीनेंट कर्नल (मानद उपाधि) आर्मी को ज्वाइन कर लिया है। भारतीय सेना में लेफ्टीनेंट कर्नल की उपाधि पाने वाले एमएस धौनी 31 जुलाई से 15 अगस्त तक पैरा आर्मी बटालियान के साथ कश्मीर में रहेंगे। 38 वर्षीय एमएस धौनी 106 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन(पैरा) के साथ 31 जुलाई से 15 अगस्त तक यूनिट के साथ कश्मीर में विक्टर फोर्स के तौर पर तैनात रहेंगे। धौनी को पेट्रोलिंग और गार्ड की ड्यूटी करनी होगी। इसके बाद वे सैनिकों के साथ रहेंगे।