अब अंतरिक्ष ताकत बनने की होड़ लगी: फ्रांस
दुनिया के ताकतवर देशों में हथियारों के बाद अब अंतरिक्ष ताकत बनने की होड़ लगी है. अमेरिका, रूस, चीन और भारत के बाद अब फ्रांस ने भी एंटी सैटेलाइट मिसाइल बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं. खबरों की मानें तो फ्रांस की रक्षा मंत्री ने इसकी घोषणा की है. खबरों के अनुसार फ्रांस की रक्षा मंत्री ने कहा है कि यही एक क्षेत्र है, जिसमें हम पीछे हैं. उन्होंने कहा कि हम इस दिशा में काम करेंगे. हमारा देश अपनी सैटेलाइटों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसका उपयोग करेगा. गौरतलब है कि अंतरिक्ष में लगभग 2000 हजार सैटेलाइट हैं.