आज क्रिकेट को अलविदा कह देंगे: लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा, क्रिकेट की दुनिया का वो नाम जो किसी परिचय के मोहताज नहीं है। मलिंगा दुनिया के महान तेज गेंदबाजों में से एक हैं और अपनी सटीक यॉर्कर और अनोखे गेंदबाजी एक्शन के लिए जाने जाते हैं। मलिंगा बांग्लादेश के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आखिरी मैच अपने ही देश में खेलेंगे और फिर हमेशा के लिए क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। इसके बाद क्रिकेट फैंस को मलिंगा का बेजोड़ अंदाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से देखने को नहीं मिलेगा।