मोदी सरकार के 50 दिन के फैसले 50 सालों से बेहतर: जेपी नड्डा
भाजपा के कार्यकारी उपाध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज मोदी सरकार 2 के 50 दिनों के कामकाज का लेखाजोखा पेश किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 50 दिन के फैसले 50 सालों से बेहतर रहे हैं। जल से लेकर चांद तक किए गए फैसले और गांव, गरीब, किसान, मजदूर, व्यवसायी, छोटे दुकानदार जो लंबे समय तक वंचित रहे उनको मुख्यधारा में शामिल करते हुए कैसे हम देश को आगे ले जा सकते हैं इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार समर्पित रही है।