फरीदाबाद में रोटी बैंक की शुरुआत: हरियाणा
हरियाणा के फरीदाबाद में भी अब रोटी बैंक की शुरुआत हो चुकी है. रोटी बैंक का मकसद गरीब, बेसहारा लोगों को खाना खिलाना होता है. फरीदाबाद में साउथ रेंज के एडीजीपी श्रीकांत ने इसका उद्घाटन किया. फरीदाबाद में रोटी बैंक के जरिए आम जनता भी गरीब लोगों की मदद कर सकती है. इसके तहत अगर कोई गरीब, बेसहारा लोगों को खाना खिलाना चाहता है तो सेक्टर 17 में मौजूद रोटी बैंक में रोटी जमा करा सकता है. इसके अलावा रोटी बैंक के जरिए गरीबों की आर्थिक मदद भी की जा सकती है. रोटी बैंक का उद्घाटन करने पहुंचे साउथ रेंज के एडीजीपी श्रीकांत ने इस मौके पर कहा कि यह पुलिस और जनता का साझा प्रयास है और यह लोगों की बेहतरी के लिए है.