आजम को ध्यान रखना चाहिए देश में मोदी की सरकार: संगीत सोम
संगीत सोम ने सपा सांसद आजम खां पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “आजम भूमाफिया और 420 भी हैं. उनके अंदर सारी हरकतें हैं. हिंदुस्तान में यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता कि किसी की बहन-बेटी की तरफ गलत इशारे करे या गलत नजरें गड़ाए.” उन्होंने कहा, “अब आजम को ध्यान रखना चाहिए कि प्रदेश में अखिलेश की सरकार नहीं है बल्कि योगी की सरकार है और देश में मोदी की सरकार है. आजम खान की सदस्यता भी खत्म होगी और बहुत जल्द ही जेल भी जाएंगे. आजम कल भी गलत थे और आज भी गलत हैं.”