रायबरेली में ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई है. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, इसमें उन्नाव रेप केस की पीड़िता समेत कुल तीन लोग सवार थे. रेप पीड़िता की चाची और वकील की जान चली गई. जबकि रेप पीड़िता को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. गौरतलब है कि इस मामले में उन्नाव के स्थानीय विधायक कुलदीप सेंगर आरोपी हैं.