चुनाव प्रक्रिया में सुधार की मांग: ममता बनर्जी
चुनाव प्रक्रिया में सुधार की मांग कर रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। बनर्जी ने कहा, ‘सभी राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी जैसी नहीं हैं, मेरी पार्टी बहुत गरीब है और इसीलिए मैं चुनाव प्रक्रिया में सुधार की बात कह रही हूं।’तृणमूल कांग्रेस की मुखिया बनर्जी ने कहा कि आने वाले 100 दिनों में 1000 से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाएंगे और लोगों के मुद्दों को सुनेंगे। किस गांव में कौन से कार्यकर्ता को और कब भेजा जाएगा इसका निर्णय पार्टी लेगी।