सरकार से उन्नाव रेप पीड़िता के चाचा को पैरोल दिलाने की मांग: लखनऊ
उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए एक्सीडेंट मामले में परिजनों का विरोध शुरू हो गया है. परिजनों ने मृतक चाची के अंतिम संस्कार से मना कर दिया है. इस बीच परिजन लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. परिजनों का कहना है कि जब तक पीड़िता के चाचा को पैरोल नहीं मिलती है, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. परिजनों ने सरकार से पीड़िता के चाचा को पैरोल दिलाने की मांग की है. बता दें, 28 जुलाई को हुए इस हादसे में पीड़िता की चाची की मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम के बाद शव को रखकर परिजनों का विरोध प्रदर्शन जारी है.