शीला दीक्षित के नाम से ‘संस्कृत श्री’ पुरस्कार: दिल्ली
दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला दीक्षित के नाम से एक विशेष पुरस्कार इसी वर्ष से शुरू किया जा रहा है। ‘संस्कृत श्री’ के नाम से शुरू होने जा रहे इस पुरस्कार को संस्कृत भाषा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली किसी विदुषी महिला को दिया जाएगा। इसके पुरस्कार के तहत महिला को प्रशस्ति पत्र और एक लाख रुपये नकद दिया जाएगा। इसकी घोषणा शीला दीक्षित के सम्मान में आयोजित एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान उनके सहयोगी रहे रमाकांत गोस्वामी ने की। शीला दीक्षित का देहावसान गत बीस जुलाई को इलाज के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में हो गया था।