युवी सोमवार को अपनी पूरी लय में नजर आए: कनाडा जी-20 लीग
युवराज सिंह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें ‘सिक्सर किंग’ कहा जाता है। इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहकर कनाडा जी-20 लीग खेलने पहुंचे युवी सोमवार को अपनी पूरी लय में नजर आए। टोरंटो नेशनल्स की कप्तानी करते हुए इस पंजाबी पुत्तर ने विनीपेग हॉक्स के खिलाफ 26 बॉल में 45 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली। युवी ने अपनी पारी में चार चौके और दो गगनचुंबी छक्के लगाए, लेकिन वह अर्धशतक जड़ने से चूक गए।