कांग्रेसी मंत्री अब केजरीवाल सरकार के काम के कायल हो रहे: दिल्ली
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ बेशक कांग्रेस का गठबंधन नहीं हुआ, लेकिन कांग्रेसी मंत्री अब केजरीवाल सरकार के काम के कायल हो रहे हैं. एमपी और पुडुचेरी के शिक्षा मंत्रियों ने केजरीवाल सरकार के स्कूलों का दौरा किया और ऐसा ही शिक्षा मॉडल अपने राज्यों में भी लागू का ऐलान कर डाला. कांग्रेस के होने के बावजूद दोनों मंत्रियों ने जमकर केजरीवाल सरकार के सरकारी स्कूलों में किए गए काम की न सिर्फ तारीफ की, बल्कि ऐसे ही काम और कार्यक्रम अपने यहां भी लागू करने का वादा किया.